साल 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए समय और असर
21 सितम्बर को साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा, कन्या राशि में ग्रहण होने के कारण इस राशि के जातकों को सावधानी रखनी चाहिए।
21 सितम्बर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये ग्रहण 21 सितम्बर रात 10:59 बजे से 22 सितम्बर 3:23 बजे तक रहेगा. ये ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिणी गोलार्ध में दिखेगा. हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखने वाला इसलिए ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन ये ग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है तो कन्या राशि के जातकों को सावधान होने की आवश्यकता है.

भले ही ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा लेकिन फिर भी ये समय अशुभ है. भारत में न दिखने की वजह से सूतक नहीं लेगगा तो मंदिर के कपाट खुले रहेंगे और आप पूजा पाठ भी कर सकते है. जो लोग यात्रा करने जा रहे है तो उनके लिए भी कोई बाधा नहीं है लेकिन अगर आपकी राशि कन्या है तो आप यात्रा से बचें क्योंकी ग्रहण आपकी राशि में ही लग रहा है.
???? Mark your calendars!
— Star Walk (@StarWalk) September 20, 2025
Sept 21, 2025 — a deep partial solar eclipse visible from New Zealand and parts of Australia. At max, the Moon will cover nearly 80% of the Sun. ????✨Learn more:https://t.co/a0DOHPshTs pic.twitter.com/ErQ9lfRw4f

