शिवप्रकाश, खंडेलवाल और CM समेत 9 नेताओं की बड़ी बैठक, शासन-प्रशासन में समन्वय बनाने हुआ मंथन

मध्यप्रदेश में सियासी और प्रशासनिक हलचल के बीच सीएम हाउस में बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहे.

शिवप्रकाश, खंडेलवाल और CM समेत 9 नेताओं की बड़ी बैठक, शासन-प्रशासन में समन्वय बनाने हुआ मंथन
X

मध्यप्रदेश में सियासी और प्रशासनिक हलचल के बीच सीएम हाउस में बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहे. सरकार के सूत्रों के मुताबिक सत्ता और संगठन में समन्वय बनाने के लिए इस चर्चा का आयोजन किया गया.

बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल के अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह भी शामिल हुए. 

पिछले कुछ महीनों से कई जिलों से बीजेपी विधायकों, और प्रशासनिक अफसरों के बीच विवाद के मामले सामने आए थे. खाद संकट को लेकर भिंड कलेक्टर और विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का विवाद सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा. ऐसे तमाम मामलों को रोकने और सत्ता-संगठन में तालमेल बनाने पर चर्चा हुई है.