ड्रीम-11 ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप छोड़ी:₹358 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा
एशिया कप 2025 से पहले ड्रीम-11 ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से ड्रीम-11 हटने का फैसला किया है

एशिया कप 2025 से पहले ड्रीम-11 ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से ड्रीम-11 हटने का फैसला किया है. BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा ऑनलाइन गेमिंग को कंंट्रोल करने वाला बिल पास हो गया है. लिहाजा BCCI और ड्रीम-11 अब साथ नहीं रहेंगे. BCCI भविष्य में ऐसी किसी भी (online gaming) कंपनी के साथ नहीं जुड़ेगा. बिल में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया है. ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.
ड्रीम11 ने जुला्ई 2023 में की थी भारी भरकम डील
ड्रीम 11 ने जुला्ई 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ की भारी भरकम डील की थी. डील के मुताबिक ड्रीम 11 ने भारतीय महिला टीम, भारतीय मेन्स टीम, इंडिया अंडर-19 टीम और इंडिया-ए टीम की किट के लिए स्पॉन्सर राइट्स हासिल किए थे. ड्रीम 11 ने ये बायूज ( Byju’s) को रिप्लेस करके किया था. कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के बावजूद ड्रीम 11 को किसी तरह का जुर्माना नहीं भरना होगा. क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट में साफतौर पर लिखा है कि अगर भारत सरकार के नए कानून से कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ता है, तो कंपनी बोर्ड को कोई पेनल्टी नहीं देगी. ड्रीम11 की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी और आज इसकी वैल्यू लगभग 8 बिलियन डॉलर है.
ड्रीम11 ने IPL में भी बड़ा निवेश किया. इसने एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया. साल 2020 में ड्रीम11 ने आईपीएल ट्रॉफी को भी स्पॉन्सर किया. ड्रीम11 कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आधिकारिक फैंटेसी पार्टनर है. साथ ही यह न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले सुपर स्मैश का टाइटल स्पॉन्सर भी रहा है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से भी इसका जुड़ाव रहा है. साल 2018 में इसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ भी पार्टनरशिप की थी. क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी इसने निवेश किया हुआ है.