Railways Jobs: स्पोर्ट्स में किया है कमाल तो बिना एग्जाम मिलेगी नौकरी, पढ़ लो पूरी खबर पता चल जाएगा
अगर आपने स्पोर्ट्स में कुछ कमाल किया है. और सरकारी नौकारी का सपना देखत रहे हैं तो साउथर्न रेलवे में आपके लिए सुनहरा मौका है

Railways Jobs, Railway Recruitment 2025: अगर आपने स्पोर्ट्स में कुछ कमाल किया है. और सरकारी नौकारी का सपना देखत रहे हैं तो साउथर्न रेलवे में आपके लिए सुनहरा मौका है. रेलवे ने स्पोर्टस कोटे के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर 13 सिंतबर 2925 से rrcmas.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं. लास्ट डेट है 12 अक्टूबर 2025 है.खास बात यह है कि इन भर्तियों के लिए कोई लिखित एग्जाम नहीं होगा बल्कि बस स्पोर्ट्स ट्रायल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा. ऊपर से महिलाओं, SC/ST और कुछ दूसरी कैटेगरी को फीस में छूट भी मिलेगी
Dream of a career with the Indian Railways? Southern Railway has an exciting opportunity for Section Controllers with 368 vacancies for 2025-26!
— Southern Railway (@GMSRailway) September 17, 2025
Secure your future and apply online before 14.10.2025: https://t.co/mRS7pSpsbT
Tag a friend who'd be perfect for this role!… pic.twitter.com/kL8xgMcRbO
Indian Railways Jobs: कौन-कौन से स्पोर्ट्स में है मौका?
ये भर्ती खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो स्पोर्ट्स में कमाल कर रहे हैं. साउथर्न रेलवे ने एथलेटिक्स बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल,वॉलीबॉल,तैराकी,टेबल टेनिस,वेटलिफ्टिंग आदि खेल के प्रतिभागियों के लिए ये वैकेंसी निकाली है.अगर आपने भी इनमें से किसी भी खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है तो ये मौका हाथ ने न जाने दें.
Indian Railways sarkari naukri: पढ़ाई और उम्र की शर्तें
इस भर्ती में हर लेवल के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन चाहिए:
लेवल 1: 10वीं पास या ITI डिग्री.
लेवल 2/3: 12वीं पास या इसके समकक्ष.
लेवल 4/5: ग्रेजुएशन की डिग्री.
उम्र सीमा:
न्यूनतम: 18 साल
अधिकतम: 25 साल
यानी अगर आप 10वीं पास हो या ग्रेजुएट और स्पोर्ट्स में कमाल करते हो तो ये मौका आपके लिए है.
Indian Railways salary: कितनी होगी सैलरी?
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर आपको 18,000 से 29,200 प्रति महीना की सैलरी मिलेगी.साथ ही, HRA, DA, मेडिकल बेनिफिट्स और पेंशन जैसे ढेर सारे अलाउंस भी मिलेंगे. चाहे आप लेवल-1 की जॉब पाएं या लेवल-5 की सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है.
कितनी लगेगी आवेदन फीस?
रेलवे में निकली इन भर्तियों के लिए SC/ST, महिला, Ex-सर्विसमैन, PwBD को सिर्फ 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.बाकी सभी के लिए 500 रुपये का शुल्क लगेगा.खास बात ये है कि अगर आप ट्रायल्स में सिलेक्ट हो जाते हैं तो SC/ST, महिलाएं, Ex-सर्विसमैन, PwBD को पूरी फीस 250 रुपये वापस मिलेगी.बाकी कैंडिडेट्स को 400 रुपये रिफंड हो जाएंगे.
कैसे होगा सेलेक्शन?
इस भर्ती में कोई लिखित एग्जाम नहीं है जो अपने आप में बहुत बड़ी राहत है. सेलेक्शन का तरीका ये है-
स्पोर्ट्स ट्रायल: आपको अपने खेल में परफॉर्म करना होगा. नेशनल/इंटरनेशनल लेवल का एक्सपीरियंस चेक होगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: आपके सर्टिफिकेट्स, मेडल्स और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन चेक होंगे.
मेडिकल एग्जाम: फिटनेस टेस्ट होगा, क्योंकि रेलवे में फिजिकली फिट होना जरूरी है.
कैसे करें अप्लाई, स्टेप बाई स्टेप समझें?
साउथर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcmas.in पर जाएं. होमपेज पर Online Registration For Sports Quota For the Year 2025-26 का लिंक ढूंढें और क्लिक करें. अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID और जन्मतिथि डालकर रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन के बाद मिली पंजीकरण संख्या से लॉगिन करें.फॉर्म में बाकी डिटेल्स भरें.खासकर अपने स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स मेडल्स,सर्टिफिकेट्स की जानकारी सही-सही डालें. लेटेस्ट फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस जमा करें. फॉर्म फाइनल सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.