MP Police Recruitment 2025: एमपी पुलिस में 500 पदों पर भर्ती, 12वीं पास 3 अक्टूबर से करें आवेदन
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल की भर्ती के बाद अब एक और बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

MP Police Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल की भर्ती के बाद अब एक और बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के अंतर्गत सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के कुल 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
जरूरी तारीखों पर दें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्तूबर 2025 से शुरू होकर 17 अक्तूबर 2025 तक चलेगी, जबकि आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 22 अक्तूबर 2025 तक उपलब्ध होगी. भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, जबलपुर, नीमच, रीवा, सागर, सतना और सीधी में किया जाएगा.
पदों का विवरण
सूबेदार अनुसचिवीय स्टेनोग्राफर (सामान्य शाखा) – 90 पद
सूबेदार अनुसचिवीय स्टेनोग्राफर (विशेष शाखा) – 10 पद
एएसआई अनुसचिवीय (सामान्य शाखा) – 110 पद
एएसआई अनुसचिवीय (मैदानी इकाई) – 220 पद
एएसआई अनुसचिवीय (विशेष शाखा) – 55 पद
एएसआई अनुसचिवीय (अपराध अनुसंधान विभाग) – 15 पद
शैक्षणिक योग्यता
1. सूबेदार (अनुसचिवीय) स्टेनोग्राफर
हायर सेकेंडरी परीक्षा (पुरानी प्रणाली) या 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण।
मान्यता प्राप्त परिषद/बोर्ड/पॉलिटेक्निक/आईटीआई से 100 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपि परीक्षा पास।
कम्प्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (CPCT) पास होना आवश्यक, जिसमें हिन्दी टाइपिंग शामिल हो।
निम्न में से कोई एक योग्यता अनिवार्य :
DOEACC से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा पास,
आईटीआई से "COPA" (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) का एक वर्षीय कोर्स,
मान्यता प्राप्त संस्थान से आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम,
UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर डिप्लोमा।
2. एएसआई (सहायक उप निरीक्षक – अनुसचिवीय)
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
CPCT प्रमाण पत्र के साथ हिन्दी टाइपिंग पास होना अनिवार्य।
साथ ही निम्न में से कोई एक योग्यता :
MCA / BCA / कम्प्यूटर साइंस / आईटी की डिग्री,
AICTE से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक डिप्लोमा,
DOEACC डिप्लोमा,
आईटीआई से "COPA" एक वर्षीय कोर्स,
आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम,
UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर डिप्लोमा।
शारीरिक मापदंड
शारीरिक मानकों की बात करें तो सूबेदार और एएसआई दोनों पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होना जरूरी है.
एज लिमिट
आयु सीमा में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
इस भर्ती में वेतनमान के अनुसार सूबेदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 36,200 से लेकर 1,14,800 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जबकि एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) पद के लिए वेतनमान 19,500 से 62,000 रुपये निर्धारित किया गया है.
सूबेदार : 36,200 - 1,14,800 रुपये
एएसआई : 19,500 - 62,000 रुपये
आधिकारिक नोटिस यहां देखें...