नर्मदापुरम जिला अस्पताल के एसएनसीयू में फिर नवजात की मौत
नर्मदापुरम के सरकारी अस्पताल के SNCU वार्ड में लगातार नवजात शिशुओं की मौत हो रही है. बुधवार सुबह 7.30 बजे एक और नवजात की मौत हो गई। नवजात का जन्म मंगलवार दोपहर 2.30 बजे हुआ था।

नर्मदापुरम जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में लगातार नवजात शिशुओं की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार सुबह 7.30 बजे एक और नवजात की मौत हो गई। नवजात का जन्म मंगलवार दोपहर 2.30 बजे हुआ था। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और बदतमीजी का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार विनीता पत्नी रामकीरत सैनी को मंगलवार को बुधनी से रेफर किया गया था। गर्भ में नाल फंसी होने के कारण सीजर से बच्चा जन्मा। जन्म के समय नवजात का वजन 2.3 किलो था। नवजात के हाथ नीले थे और सांस लेने में तकलीफ थी, इसलिए उसे तुरंत एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।
स्टाफ ने जानकारी नहीं दी और चिल्लाया
नवजात के पिता रामकीरत सैनी ने बताया कि वे हर दो घंटे में बच्चे की स्थिति जानने जा रहे थे, लेकिन स्टाफ ने बार-बार कहा कि बच्चा ठीक है और उन्हें भगा दिया। सुबह उन्हें बताया गया कि उनका बच्चा मर चुका है। उन्होंने कहा कि इलाज में लापरवाही हुई और स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं था।