बकाया संपत्तिकर पर नगर निगम की सख्ती, कई दुकानों में तालाबंदी
10 अक्टूबर 2025 को नगर निगम रीवा ने आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 9 स्थित स्टेडियम के पास की दुकानों में बकाया संपत्तिकर को लेकर कार्रवाई की। दिनेश पटेल (दुकान क्र. 18), संतोष पटेल (दुकान क्र. 19), माया सिंह (दुकान क्र. 15 व 16) की दुकानों को बकाया राशि जमा न करने पर सील कर दिया गया।

10 अक्टूबर 2025 रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर बड़े बकायादारों पर सख्त रुख अपनाते हुए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 10 अक्टूबर को वार्ड 9 मे स्टेडियम के पास निर्मित दुकानो का सम्पत्तिकर बकाया होने पर 04 दुकानों में तालाबंदी एवं 07 दुकानो से मौके में राशि जमा कराई गई।
जिनमें दिनेश पटेल दुकान क्र. 18, सन्तोष पटेल दुकान क्र. 19, माया सिंह दुकान क्र. 15 एवं 16 की बकाया सम्पत्तिकर राशि जमा न किये जानेे पर नगर निगम ने तालाबंदी की कार्यवाही की। एवं वही पर शेष अन्य 07 दुकानों से बकाया सम्पत्तिकर राशि रू. 1.50 लाख मौके पर जमा कराया गया।
नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय पर करों की राशि जमा न करने वाले करदाताओं के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। सभी करदाताओं से अपील की गई है कि सभी प्रकार के बकाया कर निर्धारित समय में जमा कर, अप्रिय कार्यवाही से बचे।
उक्त कार्यवाही में सहायक राजस्व अधिकारी श्री नीलेश चतुर्वेदी, उप राजस्व निरीक्षक श्री सुधान्शू विश्वकर्मा के साथ राजस्व अमला उपस्थित रहा।