MP NEWS : रीवा में सलैया गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सलैया गांव में 4 अप्रैल को एक युवक की गोलों मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं.
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सलैया गांव में 4 अप्रैल को एक युवक की गोलों मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। घटना में शामिल आरोपियों का पता मुखबिर द्वारा लगने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों का गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध हथियार बेचने का काम करते है और अवैध हथियार के रुपये के लेन देन के विवाद पर युवक की हत्या की थी।
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव निवासी सत्यपाल सिंह को गांव में ही दो अज्ञात युवकों द्वारा गीली मार दी गई थी। गोली लगने के बाद परिजनो ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदेही योगेश शुक्ला और संजय बसोर सिंगरौली से पूछताछ की गई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक सत्यपाल सिंह ने अवैध पिस्टल खरीदी थीं जिसकी कीमत के लेकर लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय से रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।