रीवा-बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक विस्तार करने की माँग, रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

रीवा से भाजपा नेता गौरव तिवारी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्ग तक विस्तारित करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन विंध्य क्षेत्र के हजारों यात्रियों के लिए जरूरी है, लेकिन वर्तमान में इसका संचालन केवल बिलासपुर तक सीमित है।

रीवा-बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक विस्तार करने की माँग, रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

रीवा । भाजपा नेता गौरव तिवारी ने रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर एक ठोस पहल करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र सौंपा और रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक विस्तारित करने की मांग रखी। गौरव तिवारी ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि यह ट्रेन विंध्य क्षेत्र के हजारों यात्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है, लेकिन इसका संचालन फिलहाल केवल बिलासपुर तक सीमित है।

जबकि विंध्य क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शिक्षा, व्यवसाय और रोजगार के लिए छत्तीसगढ़, विशेषकर दुर्ग-भिलाई की ओर नियमित रूप से आवागमन करते हैं। बिलासपुर के आगे सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने रेल मंत्री को सौंपे गए पत्र में लिखा कि दुर्ग और भिलाई न केवल औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टि से बल्कि शैक्षणिक और सामाजिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण नगर हैं। यदि ट्रेन का विस्तार इन शहरों तक किया जाता है तो इससे यात्रियों को सुविधा और रेलवे को बेहतर राजस्व दोनों की प्राप्ति होगी।

गौरव तिवारी ने यह भी बताया कि इस विषय को लेकर विंध्य क्षेत्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन लंबे समय से माँग कर रहे हैं। अब जब यह मांग रेल मंत्री तक पहुंची है, तो यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आने के बाद इस प्रस्ताव पर शीघ्र और सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।