रीवा में 425 किलो विस्फोटक के साथ ट्रक जब्त, खनन माफिया से जुड़ने की आशंका
रीवा जिले की गुढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध ट्रक से 425 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। ट्रक में बिना परमिट के बारूद की रॉड भरी हुई थीं और कोई अधिकृत ब्लास्टिंग एक्सपर्ट भी मौजूद नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोटक अवैध खनन गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाला था।

रीवा। जिले की गुढ़ पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 425 किलो विस्फोटक सामग्री से भरे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक से बारूद की रॉड से भरे खाकी रंग के 17 कार्टन बरामद किए गए हैं। आरोपी चालक सौरभ प्रजापति (25 वर्ष), निवासी ग्राम टिकुला, थाना मोहना, जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पूरे मामले मे गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि इटार पहाड़ क्षेत्र से होकर एक संदिग्ध ट्रक गुजर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यूपी-70 एचटी-4843 नंबर के ट्रक को रोका और जांच की।
पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक में विस्फोटक सामग्री इंडोसुपर पावर 90-32 MN की बारूद रॉड लदी है, लेकिन इसके परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज उसके पास नहीं थे। सबसे गंभीर बात यह रही कि ट्रक में कोई अधिकृत ब्लास्टिंग विशेषज्ञ (ब्लास्ट मैन) भी मौजूद नहीं था, जो विस्फोटक परिवहन के दौरान अनिवार्य होता है।
जांच के दौरान पुलिस को ट्रक में एक खुला कार्टन मिला, जिसमें लगभग 10 किलो विस्फोटक रॉड, दो बंडल लाल रंग की ब्लास्टिंग वायर और विस्फोटक उपयोग में आने वाली अन्य एसेसरीज़ भी मिलीं।
अवैध खनन में उपयोग हो रहे हैं विस्फोटक
सूत्रों की मानें तो जिले के कई इलाकों में अवैध खनन गतिविधियाँ जारी हैं, जिनमें इस तरह के विस्फोटकों का उपयोग किया जा रहा है। खासतौर पर बनकुंइया और आसपास के क्षेत्रों में अवैध तरीके से खनिज संपदा निकाली जा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि जब्त किया गया विस्फोटक भी इसी अवैध खनन गतिविधि के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इस ट्रक का संबंध किन खनन माफियाओं से है और किस स्थान पर इसे पहुंचाया जाना था।
विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मामला
गुढ़ पुलिस ने आरोपी सौरभ प्रजापति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 288 तथा विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा 5(क) एवं 6 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक सहित विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाया गया और इसे कहां पहुंचाया जाना था।