जवा में नगर सैनिक की दबंगई, गवाही देने पर युवक से की मारपीट
रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र में एक नगर सैनिक की दबंगई का मामला सामने आया है। निजी रंजिश के चलते डगडेंया निवासी आकाश गुप्ता से पहले मारपीट की गई, फिर गवाही देने वाले युवक आकाश कोल को भी पीटा गया। आरोपी नगर सैनिक जितेंद्र सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।

रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नगर सैनिक की दबंगई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि निजी रंजिश के चलते नगर सैनिक ने पहले एक युवक की पिटाई की और जब एक अन्य युवक ने गवाही दी तो उसे भी नहीं बख्शा।
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार की है, जब डगडेंया गांव निवासी युवक आकाश गुप्ता किसी कार्य से सांतीतीर गांव गया हुआ था।
तभी वहां तैनात नगर सैनिक जितेंद्र सिंह ने पुराने विवाद को लेकर उसे रोका और पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगर सैनिक ने आकाश को बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गया।
इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई, जिसमें सांतीतीर निवासी आकाश कोल ने गवाह के रूप में बयान दिया था। पुलिस कार्रवाई से नाराज नगर सैनिक ने बाद में गवाह आकाश कोल को भी अपना निशाना बना लिया।
पीड़ित का आरोप है कि बयान देने के कुछ ही घंटे बाद नगर सैनिक ने रास्ते में उसे घेरकर जमकर मारपीट की। दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जवा थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि आरोपी नगर सैनिक के खिलाफ दो अलग-अलग मारपीट के प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।