7832 छात्रों को मिली स्कूटी, CM बोले- युवाओं को नौकरी देने वाला बनना चाहिए.
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम डॉ मोहन यादव ने मेधावी बच्चों को स्कूटी बांटी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनना चाहिए. इसका अभियान सरकार के माध्यम से चल रहा है.

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम डॉ मोहन यादव ने मेधावी बच्चों को स्कूटी बांटी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनना चाहिए. इसका अभियान सरकार के माध्यम से चल रहा है. 7832 विद्यार्थियों को स्कूटी दे रहे हैं. सच में स्कूटी तो क्या मिल रही है ये वर्तमान के समय में प्रतिभावान विद्यार्थियों की ऊंचाई हासिल करने के लिए एक गति वाहन है, जो आपके भाग्य के साथ जुड़ रहा है.
सीएम ने 12वीं के टॉपर कोमल पाठक सहित अन्य विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौंपी. सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल गुनगा की छात्रा हर्षिता यादव के साथ स्कूटी पर बैठे. एमपी में 12वीं के टॉपर 7,832 विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कूटी खरीदने के लिए राशि जमा कराई गई. 20 लाख से ज्यादा छात्रों को सैनिटरी पैड के लिए 61 करोड़ रुपए दिए गए. ये प्रति छात्राओं को 300 रुपए देने की शुरुआत है.
उत्तम शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य से उज्ज्वल भविष्य की ओर...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 11, 2025
आज प्रदेश के शासकीय स्कूलों के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले 7,832 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान कर बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सेनेटरी पैड हेतु 20 लाख से अधिक बालिकाओं को… pic.twitter.com/BLkNaH2AAa