OnePlus Nord Buds 3R लॉन्च: दमदार फीचर्स के साथ जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस
वनप्लस नॉर्ड बड्स 3R एक किफायती और फीचर्स से भरपूर TWS ईयरबड्स हैं, जिनमें 54 घंटे की बैटरी, AI नॉइज कैंसलेशन और 3D ऑडियो जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
OnePlus के true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स का नया मॉडल, OnePlus Nord Buds 3r, 9 सितम्बर यानी के आज से भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल हैं. OnePlus Nord Buds 2r का OnePlus Nord Buds 3r एक अपडेटेड वर्जन हैं. इसकी बैटरी लाइफ 54 घंटे की हैं और ये AI- फीचर्स के साथ आपको मिलता हैं. कम्पनी का दावा है की ये बाकि पुराने मॉडल्स से बेहतर ऑडियो क्वालिटी देता है.
OnePlus Nord Buds 3r की भारत में कीमत 1,799 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर की वजह से, ये ईयरबड्स आपको1,599 रुपये में मिल सकता है. OnePlus Nord Buds 3r दो कलर्स में उपलब्ध हैं जिनमें ऑरा ब्लू और ऐश ब्लैक शामिल हैं.

इन ईयरबड्स को वनप्लस इंडिया वेबसाइट, OnePlus Store App, Amazon, Flipkart, Myntra, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Bajaj Electronics, और OnePlus Experience Stores के साथ-साथ कई प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है.
Get yours: https://t.co/zcPwIIKJjf
— OnePlus India (@OnePlus_IN) September 8, 2025
Ready for every playlist.#OnePlusNordBuds3r, available now.
With spatial audio and up to 54 hours of playback, it's built to keep you tuned in. pic.twitter.com/mzLXGR0e64
स्पेसिफिकेशन
इन ईयरबड्स में 12.4mm के बड़े डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं, जो टाइटेनियम से कोटेड हैं. साउंड को अपने हिसाब से सेट करने के लिए इसमें तीन तरह के साउंड मोड दिए गए हैं और 6-बैंड इक्वलाइजर भी है. आप साउंड को जैसा चाहें वैसा बना सकते हैं. अगर आपके पास वनप्लस का फोन है, तो आप इसमें 3D साउंड एक्सपीरियंस का भी मजा ले सकते हैं. इनमें दो माइक हैं, जो AI से चलने वाले नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं. इसमें बीमफॉर्मिंग और हवा से बचाने वाला डिजाइन भी है, जिससे आपकी आवाज साफ सुनाई देती है.

इसमें Bluetooth 5.4 है, जो तेज और मजबूत कनेक्शन देता है. 47ms लो-लेटेंसी मोड भी है, जो गेमिंग के लिए परफेक्ट है. डुअल डिवाइस कनेक्शन से आप एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और आसानी से स्विच कर सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल फास्ट पेयर की सुविधा भी है, जिससे ईयरबड्स जल्दी और आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में NRI कोटे के नाम पर मेडिकल एडमिशन घोटाला: कांग्रेस और NSUI का बड़ा आरोप

