पीएम मोदी का संदेश, सीएम का नेतृत्व: भोपाल में सफल रही नमो मैराथन

भोपाल के अटल पथ पर "नमो मैराथन" का आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट और नशामुक्त भारत अभियान के तहत किया गया।

पीएम मोदी का संदेश, सीएम का नेतृत्व: भोपाल में सफल रही नमो मैराथन
google

21 सितम्बर को भोपाल में "नमो मैराथन दौड़" का आयोजन हुआ. "फिट इंडिया मूवमेंट एवं नशामुक्त भारत अभियान" के तहत नमो मैराथन दौड़ का आयोजन भोपाल के अटल पथ से किया गया. 

इस आयोजन में CM डॉ. मोहन यादव सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल शहर अध्यक्ष रविन्द्र यती, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित आर्य भी शामिल हुए. 

इस मैराथन को शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो के जरिए सबको फिट रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा- 

"ड्रग्स कूल नहीं होते. अपने लत को अपना आकर्षण मत बनाओं अक्सर लोग सोचते है की नशा एक स्टाइल स्टेटमेंट है और इससे वो दूसरों के सामने मॉडर्न बनते है. लेकिन इससे बड़ा भ्रम कुछ हो ही नहीं सकता." 

"सबसे बड़ी बात ये है कि ड्रग्स के सेवन से आतंकवादियों के हाथ मजबूत होते हैं. यानी आप लोग ऐसे लोगों को सपोर्ट करते हो जो भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हर कोई अपने देश से प्रेम करता है. तो फिर उन लोगों का साथ क्यों देना, जाने अनजाने में भी क्यों देना जो हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहा है. मानव जाति को नुकसान पहुंचा रहा है. हमारी सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ चौतरफा प्रहार की राष्ट्रीय योजना तैयार की है. जहां एक तरफ हम ये प्रयास कर रहे कि लोग ड्रग्स से दूर रहें जो लोग इसकी चपेट में आ गए उन्हें शिक्षित करने और उनके उपचार और पुनर्वास पर भी ध्यान दिया जा रहा है."