रीवा: खाद वितरण केंद्र पर भगदड़, 20 से ज्यादा महिलाएं घायल

मध्यप्रदेश के उमरी खाद वितरण केंद्र पर 9 सितंबर को खाद की कमी और भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं.

रीवा: खाद वितरण केंद्र पर भगदड़, 20 से ज्यादा महिलाएं घायल
google

मध्यप्रदेश में लगातार खाद की कमी से हालात खराब हो रहे हैं. 9 सितम्बर को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी खाद वितरण केंद्र में खाद लेने के लिए भीड़ लगी थी. लोग ज्यादा थे और खाद कम जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. इस दौरान कई महिलाएं गिरकर घायल हो गईं. जिसके बाद घायलों को  प्राथमिक उपचार दिया गया.

हादसे के बाद किसानों में खाद वितरण में अव्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की कमी को लेकर आक्रोश दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि हालात संभल गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था. निजी महाविद्यालय परिसर में खाद और टोकन लेने के लिए हजारों किसान सुबह से ही इकठ्ठा थे.

उमरी में खाद की किल्लत पर भड़के किसान

एक दिन पहले ही उमरी मोड़ पर कई किसानों ने खाद की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. 

ये भी पढ़े: उमरी मोड़ के बाद भिंड में भी खाद की किल्लत पर भड़के किसान, पुलिस ने चलाई लाठियां

खाद संकट की वजह

प्रदेश में यूरिया खाद की लगभग 3.5 लाख टन की कमी हो गई है। मक्का और धान की खेती बढ़ने से खाद की मांग भी ज्यादा हो गई है। इसके अलावा चीन से यूरिया आयात कम होना भी इसका कारण है।