चर्चा में सलमान की 'एक था टाइगर', इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम में लगा फिल्म का पोस्टर
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी स्थित इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम में फिल्म का पोस्टर लगाया गया है। यह भारत के लिए गर्व की बात है क्योंकि अब भारतीय सिनेमा की स्पाई फिल्मों को भी वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म "एक था टाइगर" को लेकर एक बहुत ही बड़ी और गर्व की बात सामने आई है। अमेरिका के वॉशिंगटन डी.सी. में स्थित इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम में अब इस फिल्म का पोस्टर लगाया गया है। यह म्यूजियम दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे मशहूर स्पाई म्यूजियम है, जहां असली जासूसों और उनकी कहानियों को दिखाया जाता है।
International Spy Museum, #SalmanKhan's #EkThaTiger is the ONLY Indian film listed alongside other famous spy films. ????#SalmanKhan???? Only Spy to get Recognition pic.twitter.com/jOaSkexZaF
— Suman (@error2294) August 22, 2025
"एक था टाइगर" को मिली इंटरनेशनल पहचान
"एक था टाइगर" सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सलमान ने RAW (भारतीय खुफिया एजेंसी) के एक जासूस का किरदार निभाया था। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई थी और उस समय से ही दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स की पहली झलक आई सामने, देखें वीडियो
अब, इस फिल्म के पोस्टर को इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम में जगह मिलना इस बात का सबूत है कि भारतीय सिनेमा की कहानियाँ अब इंटरनेशनल लेवल पर पहचानी जा रही हैं। यह सिर्फ सलमान खान की नहीं, बल्कि पूरे बॉलीवुड और भारत की एक बड़ी उपलब्धि है।
#SalmanKhan Only Spy to get Recognition ✅????
— Pan India Review (@PanIndiaReview) August 22, 2025
International Spy Museum, Washington DC, @BeingSalmanKhan's #EkThaTiger is the ONLY Indian film listed alongside other famous spy films ????????
No mention of #HrithikRoshan, #ShahRukhKhan or #AkshayKumar ???????? pic.twitter.com/cjnwAWgEe5
क्यों है यह बड़ी बात?
इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम में आमतौर पर असली जासूसों, एजेंसियों और ऐतिहासिक मिशनों से जुड़ी चीज़ें होती हैं। यहां हॉलीवुड की कुछ मशहूर स्पाई फिल्मों के पोस्टर और चीज़ें भी लगाई गई हैं, जैसे जेम्स बॉन्ड और मिशन इम्पॉसिबल। ऐसे में एक भारतीय फिल्म का पोस्टर वहां लगना ये दिखाता है कि "एक था टाइगर" को भी उस लेवल पर देखा जा रहा है।
ट्विटर पर सलमान खान ट्रेंड में
जैसे ही ये खबर सामने आई कि "एक था टाइगर" का पोस्टर इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम में लगाया गया है, वैसे ही ट्विटर पर #SalmanKhan, हैशटैग ट्रेंड करने लगा।