उमरी मोड़ के बाद भिंड में भी खाद की किल्लत पर भड़के किसान, पुलिस ने चलाई लाठियां
मध्य प्रदेश में यूरिया खाद की भारी कमी को लेकर किसानों ने उमरी मोड़ पर चक्का जाम किया।
मध्य प्रदेश में यूरिया खाद की कमी के कारण किसान बहुत परेशान हैं। इस समस्या को लेकर आज 8 सितंबर को सिरमौर-रीवा उमरी मोड़ पर किसानों ने चक्का जाम किया। किसान अमन सिंह बघेल के नेतृत्व में सड़कों पर उतर आए और सरकार से तुरंत खाद उपलब्ध कराने की मांग की।

किसानों ने मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार और जिला कलेक्टर के खिलाफ नारे लगाए। मौके पर तहसीलदार ने किसानों को 1200 टोकन देने का वादा किया ताकि वे जल्दी खाद ले सकें। बाद में पुलिस ने चक्का जाम हटाया। अमन सिंह बघेल ने कहा कि रबी की फसल का समय है, लेकिन खाद नहीं मिल रही। इससे किसान बहुत परेशान हैं और सरकार को जल्द से जल्द मदद करनी चाहिए।

खाद संकट की वजह
प्रदेश में यूरिया खाद की लगभग 3.5 लाख टन की कमी हो गई है। मक्का और धान की खेती बढ़ने से खाद की मांग भी ज्यादा हो गई है। इसके अलावा चीन से यूरिया आयात कम होना भी इसका कारण है।
किसानों की मांगें
तुरंत खाद की सप्लाई हो और हर जिले में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो. किसान हेल्पलाइन बनाई जाए और लंबे समय के लिए खाद की योजना बनाएं
ये भी पढ़ें: गणेश पूजा में जयकारा न लगाने पर ट्रोल हुए अली गोनी, दी सफाई

सरकार क्या कह रही है?
कृषि विभाग का कहना है कि रबी सीजन के लिए 13,600 मीट्रिक टन खाद भंडारण में है और लगातार नई खेप आ रही है। अमन सिंह बघेल ने चेतावनी दी है कि अगर खाद नहीं मिली तो आम आदमी पार्टी बड़े आंदोलन करेगी और मुख्यमंत्री का घेराव करेगी।
भिंड में किसानों पर चली लाठियां
भिंड में भी खाद संकट को लेकर लाठियां चली. सोमवार को किसान खाद वितरण केंद्र के बाहर खाद लेने के लिए इक्कठा हुए थे. एक पर एक भीड़ बढ़ती गई और अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से पुलिस किसानों को रोकने के बजाय उनपर लाठियां चलाने लगी.
इस घटना के बाद किसानों में मामला और गरमा गया. एक तो पहले से ही किसानों को खाद नहीं मिल रहा ऊपर से उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं जिससे किसानों में आक्रोश दिखने को मिला.

