मारुति की पहली EV को PM ने किया फ्लैग-ऑफ, यूरोप और जापान में होगी एक्सपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया. ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है.

मारुति की पहली EV को PM ने किया फ्लैग-ऑफ, यूरोप और जापान में होगी एक्सपोर्ट
google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया. ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है. ये गाड़ी पूरी तरह से भारत में ही बनी है और इसे 100 से ज्यादा देशों, जैसे यूरोप और जापान में एक्सपोर्ट किया जाएगा.

कार में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन हैं. कंपनी का दावा है कि कार एक बर फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी. इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हो चुका है. 

मारुति ई-विटारा के 49kWh बैटरी पैक वाले बेस मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है. वहीं, हाई पावर वाली मोटर के साथ 61kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन की कीमत 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है. भारतीय बाजार में ई विटारा इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला MG ZS EV, टाटा कर्व EV और हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE05 से रहेगा. 

गुजरात प्लांट में एक साथ बनती हैं 7.5 लाख गाड़ियां 


मारुति ने शुरुआत में फाइनेंसियल ईयर 2026 में ई-विटारा की करीब 67,000 यूनिट्स बनाने की योजना बनाई थी. लेकिन अप्रैल में चीन के लगाए गए निर्यात प्रतिबंधों की वजह से रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के चलते ये लक्ष्य प्रभावित हो गया.

मारुति ने अपने हंसलपुर प्लांट में 21,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 7,50,000 यूनिट्स है.