AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ED की रेड

ED ने AAP नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की है. सौरभ भारद्वाज पर हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में करप्शन का आरोप है.

AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ED की रेड
google

ED ने AAP नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की है. सौरभ भारद्वाज पर हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में करप्शन का आरोप है.

दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच ने एक साल पहले AAP सरकार के दौरान स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की थी. जिसके बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जून में केस दर्ज किया गया था. ACB ने मामला ED को ट्रांसफर किया था और केंद्रीय एजेंसी ने जुलाई में केस दर्ज किया.

इस कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड हई. ये दिखाता है की मोदी सरकार आप के पीछे पड़ गई है. सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है. हम भाजपा से नहीं डरते. हम देश हितों के साथ खड़े हैं.'

3 बार लगातार एक सीट से MLA

सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी की सरकार में दो बार मंत्री रहे. सौरभ ने हैदराबाद की एक आईटी कंपनी की जॉब छोड़कर आप ज्वॉइन की थी. 2013 में उन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ा और जीते भी. केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बने. 2015 में ग्रेटर कैलाश सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ा. 2020 में उसी सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए. 2023 में सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने और 7 विभागों को एक साथ संभाला. 2025 में ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ा लेकिन सौरभ बीजेपी की शिखा राय से चुनाव हार गए.