क्या शोभा थरूर हैं असली अमूल गर्ल? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर अमूल गर्ल को लेकर खूब चर्चा हो रही है। क्या सच में इसका कनेक्शन शशि थरूर से है?
अमूल गर्ल एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार ये चर्चा शशि थरूर और उनकी बहन शोभा थरूर से जुडी है. दरअसल मार्केटिंग कंसल्टेंट डॉ. संजय अरोड़ा ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक रील शेयर किया था जिसमे उन्होंने लिखा की अमूल गर्ल को कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बहन शोभा थरूर से प्रेरित करके बनाया गया हैं.
Received a charming reel posted by @chiefsanjay from so many asking whether I inspired the UtterlButterly blue haired cherub. Yes I was the first Amul baby. Yes #ShyamBenegal took the photos. My sister @SmitaTharoor was in the 2nd colour campaign. We may have. But we don’t know. pic.twitter.com/kIYvmqBYAp
— Shobha Tharoor Srinivasan (@ShobhaTharoor) August 21, 2025
जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. इस बहस में शशि थरूर की बहन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा की हां मैं थी पहली अमूल बेबी। ShyamBenegal ने तस्वीरें ली थीं. लेकिन हमें नहीं पता.

शोभा थरूर से प्रेरित नहीं अमूल गर्ल
इस ट्ववीट के बाद अमूल के मालिकों ने खुद सफाई देते हुए कहा की हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अमूल गर्ल शोभा थरूर से प्रेरित नहीं है। इसे सिल्वेस्टर दाकुन्हा और चित्रकार यूस्टेस फर्नांडीस ने बनाया है। अमूल बटर 1956 में लॉन्च हुआ था और उसके दस साल बाद 1966 में अमूल गर्ल को लांच किया गया था.इसे अमूल के संस्थापक डॉ वर्गीज कुरियन के सुझाव पर बनाया गया था.
View this post on Instagram

