स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना की तारीख बढ़ी, प्रीमियम सरकार देगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक बढ़ा दी है। साथ ही, 2025-26 में भी पिछली बार जैसा ही प्रीमियम लिया जाएगा, बाकी राशि सरकार वहन करेगी।

स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना की तारीख बढ़ी, प्रीमियम सरकार देगी
google

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की समाज को सही दिशा देने वाले पत्रकारों के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है. राज्य सरकार ने संचार प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 सितम्बर कर दी जो की पहले 22 सितम्बर थी.

साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की 2025-26 में भी पत्रकारों से बीमा का प्रीमियम पिछले साल (2024-25) जितना ही लिया जाएगा. इससे पत्रकारों को एक भी पासी खर्च नहीं करने होंगे और पूरा खर्च सरकार ही करेगी. जिससे सरकार पर लगभग 4.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.