Apple Event 2025: आज लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज, AirPods Pro 3 और नई Apple Watch

Apple ने 9 सितम्बर को iPhone 17 सीरीज, Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3 को लॉन्च करने का ऐलान किया है। iPhone 17 Pro में नया डिजाइन, 8K वीडियो, और 48MP कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Apple Event 2025: आज लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज, AirPods Pro 3 और नई Apple Watch
google

एप्पल यूजर्स और iPhone लवर्स के लिए गुड न्यूज हैं. आज 9 सितम्बर को Apple Event 2025 हैं जिसमे एप्पल मोस्ट अवेटेड आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा हैं. इस इवेंट में एप्पल न्यू Apple Watch और  AirPods को भी लांच करेगा साथ ही एप्पल iOS26 के स्टेबल वर्जन के बारें में भी बताने वाला हैं.  Apple के लॉन्च इवेंट का नाम 'ऑव ड्रॉपिंग' रखा गया है जो की कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल पार्क में होगा ये भारतीय समय अनुसार, रात 10:30 बजे से शुरू होगा।

आईफोन17 सीरीज 

इस इवेंट में आईफोन17 के सीरीज लांच होने वाले है. जो की आज तक का सबसे पतला आईफोन होगा। आईफोन17 के सीरीज में कुल 4 मॉडल्स पेश किए जाएंगे। इसमें iphone17, iphone17 AIR, iphone17 Pro और iphone17 Pro Max हैं. आईफोन 17 प्रो में आपको एल्यूमीनियम फ्रेम मिलेगा। जो की अब तक किसी भी आईफोन में नहीं दिया गया है. पिछले आईफोनस में 5 प्रो और 16 प्रो में टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील दिया गया था। iphone17 pro में आपको रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ एल्यूमीनियम और ग्लास फिनीश बैक मिलेगा। भारत में आईफोन 17, 79,900 रुपए से शुरू हो सकती है, और इसका टॉप मॉडल प्रो मैक्स 1,64,900 रुपए तक मिल सकती है।

डिस्प्ले की बात करें तो iphone के इस सीरीज में आपको LTPO ओलेड डिस्प्ले मिलेगा iphone 17 के सभी मॉडल्स में 24MP सेल्फी कैमरा होगा। प्रो मॉडल्स में 48MP टेलीफोटो लेंस होगा, जो 3.5x से 8x ऑप्टिकल तक जूम देगा। साथ ही सभी फोन्स में 3 रियर कैमरे 48MP के होंगे। iphone 17 सीरीज में आप 8K में भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। 

Apple AirPods Pro 3

इस इवेंट में एपल एयरपॉड्स प्रो 3 भी लॉन्च किए जाएंगे। ये बीच आपको कई स्पेसिफिकेशन के साथ मिल जाएगा। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स आपको मिल जाएंगे। साथ ही एपल वॉच सीरीज 11 को लॉन्च किया जा सकता है। जो की अपडेटेड OS26 के साथ आएंगे, जिसमें लिक्विड ग्लास इंटरफेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- AAP विधायक मेहराज मलिक PSA के तहत गिरफ्तार: जानिए क्या है Public Safety Act?