मऊगंज दुष्कर्म पीड़िता के पिता का अपहरण, देर रात हाईवे पर बैठे ग्रामीण, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

मऊगंज के पटेहरा में शनिवार देर रात एक व्यक्ति के कथित अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया. अपहरण से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 135 पर देर रात चक्का जाम कर दिया.

मऊगंज दुष्कर्म पीड़िता के पिता का अपहरण, देर रात हाईवे पर बैठे ग्रामीण, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
पब्लिक वाणी

मऊगंज के पटेहरा में शनिवार देर रात एक व्यक्ति के कथित अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया. अपहरण से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 135 पर देर रात चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही आरोपी पंकज सोनी ने 45 वर्षीय अधेड़ का अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और रात में ही हाईवे  पर चक्का जाम कर दिया. जिससे नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. 

दुष्कर्म पीड़िता के पिता का अपहरण

दुष्कर्म जैसे गंभीर पुराने मामले को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते आरोपी ने पीड़िता के पिता को अगुआ कर लिया. घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोगों ने रीवा बनारस नेशनल हाईवे को  जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, SDOP सचि पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सड़क पर बैठे परिजन और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण किसी भी हालत में जाम खोलने को तैयार नहीं हुए. बढ़ते तनाव और भीड़ को देखते हुए लॉ  एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ते देख मऊगंज सहित रीवा पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुलाया गया. 

देर रात तक हाईवे का बाधित रहा आवागमन

अधेड़ के कथित अपहरण को लेकर हुए बवाल और ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम किए जाने से रात करीब 2 बजे तक प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर डटी रही और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करती रही इस दौरान कई बार झड़क जैसी स्थिति बनी लोगों ने पत्थर बाजी भी की, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.  उधर पुलिस ने बताया कि अपहृत व्यक्ति की तलाश की जा रही और पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के समझाइश इसके बाद किसी तरह परिजन माने तब जाकर के जाम खुला और नेशनल हाईवे पर आवागमन बहाल हो पाया.

गांव लौटते हुए आरोपियों ने पीड़िता के पिता का किया अपहरण

मामला अगस्त के दूसरे सप्ताह का है, जब नाबालिग की गुमशुदा की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. घटना के संबंध में पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया. मामले में दो आरोपी शामिल थे. जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन अब तक वे गिरफ्त में नहीं आ पाए थे. बीते दिन उन्हीं आरोपियों में से कुछ अपने गांव लौटे, जहां उन्होंने उक्त नाबालिग बालिका के पिता का अपहरण कर लिया और घटनास्थल से फरार हो गए. जैसे ही यह सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, तत्काल बल मौके पर पहुंचा, किंतु तब तक आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग अवरुद्ध कर चक्का जाम कर दिया.