रीवा जनसुनवाई में 64 आवेदनों पर हुई सुनवाई, अधिकारियों ने संबंधित विभागों को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश
रीवा कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी और संयुक्त कलेक्टर राजेश सिन्हा ने 64 जनसमस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया।
रीवा । कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी एवं संयुक्त कलेक्टर राजेश सिन्हा ने 64 आवेदन की समस्यायें सुनीं तथा संबंधित आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।
जनसुनवाई में मध्येपुर के निवासियों ने शासकीय भूमि एवं शासकीय हैण्डपंप को अतिक्रमण मुक्त करने का आवेदन दिया जिसे बनकुंइया सर्किल के नायब तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। रमपुरवा निवासी अमेशिया, बुडवा निवासी रामाधार, गोविंदगढ़ निवासी मुद्रिका प्रसाद बहेलिया के सीमांकन के आवेदनों में संबंधित तहसीलदारों को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार मदनलाल रजक निवासी बहेरा के नक्शा तरमीम को कम्प्यूटर में दर्ज करने एवं राजेन्द्र सिंह जोड़ावपुर निवासी के खसरा सुधार के आवेदनों में संबंधित एसडीएम को कार्यवाही करने के लिये प्रेषित किया गया।
लोही निवासी लालमणि तिवारी के सड़क का मुआवजा दिलाये जाने के आवेदन को एसडीएम हुजूर को, गया प्रसाद साकेत घोपी निवासी के फर्जी ऋण पुस्तिका की जांच कराने के आवेदन को एसडीएम मनगवां को तथा आशीषाचार्य अमवा निवासी के जर्जर भवन को गिराने के आवेदन एसडीएम हुजूर को कार्यवाही के लिये प्रेषित किया गया।

इसी प्रकार कुसुम पाण्डेय निवासी पुष्पराज नगर ने अवैध कब्जा हटाने का आवेदन दिया जिसे तहसीलदार हुजूर को, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा मझियारी निवासी के सत्यापित नकल प्रदाय करने के आवेदन को नकल शाखा को तथा रायपुर सोनौरी निवासी संकटमोचन गौतम के अवैध बाड़ी को हटाने के आवेदन को नायब तहसीलदार रायपुर सोनौरी को कार्यवाही करने के लिये प्रेषित किया गया।
कुठुलिया निवासी मोतीमणि के संबल से सहायता राशि दिलाये जाने तथा बरा निवासी राजेश सिंह के आम रास्ता से अतिक्रमण हटाने के आवेदनों पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया।
Saba Rasool 
