मऊगंज में एक ही परिवार के 5 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार,अस्पताल में उपचार जारी
मऊगंज जिले के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत आने वाले पथरौड़ा में बुधबार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की अचानक से तबीयत खराब हो गई। फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों को नईगढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद भी तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया।

मऊगंज. जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सब्जी चावल खाने के बाद एक ही परिवार के 5 सदस्यों की अचानक से तबीयत खराब हो गई। देर रात सभी को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भी तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। जहां तीनों पीड़ितों का उपचार जारी है।
फूड प्वाइजनिंग से मची दहशत
मऊगंज जिले के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत आने वाले पथरौड़ा में बुधबार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की सुबह का पका हुआ खाना सब्जी-चावल खाने के बाद अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद ही उल्टी-दस्त होना शुरू हो गए। पड़ौसियों ने फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई देवकी साकेत,शिब्बू साकेत, सुशीला साकेत, अच्छे लाल साकेत और किशन साकेत को देर रात नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार शुरु किया गया लेकिन देवकी,शिब्बू और सुशीला साकेत की हालात गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। तीनों का उपचार जारी है।
फूड प्वाइजनिंग का शिकार बना परिवार
पीड़ित परिवारजनों की माने तो घर में सुबह भोजन में चावल एवं सब्जी बनाया गया था जिसे घर के सभी सदस्यों ने खाया और बचा हुआ भोजन सामान्य बर्तन में रख दिया गया था। सुबह के बने हुए भोजन को शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच मां सहित बच्चों ने जब खाया तो सभी की तबीयत बिगड़ गई। सामान्यत माना जा रहा है कि सुबह का बना हुआ खाना तेज गर्मी के कारण खराब हो गया होगा,जिसको खाने के बाद मां सहित परिवार के 5 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। फिलहाल सभी के स्वास्थ्य में सुधार है और उपचार जारी है।