इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख की रिश्वत लेते इंदौर का SI गिरफ्तार

इंदौर में लोकायुक्त ने आजादनगर थाने के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. आरोपी पक्ष की मदद के बदले में ₹2 लाख की मांग कर रहा था SI.

इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख की रिश्वत लेते इंदौर का SI गिरफ्तार
google

इंदौर में आजादनगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत को लोकायुक्त ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा.SI, हत्या के मामले में आरोपी पक्ष की मदद के लिए 2 लाख रूपए की डिमांड कर रहा था. पहली किस्त देने जैसे ही आरोपी पंहुचा लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

क्या है पूरा मामला?

संतोष कुमार तोमर (35 वर्ष) इंदौर का रहने वाला है और एक्स कैप्टन सिक्योरिटी सर्विस में प्रबंधक है. उसके पिता रामचन्द्र सिंह तोमर उसी कम्पनी के संचालक हैं. संतोष कुमार तोमर ने आरोप लगाया की आजाद नगर थाने में पदस्थ SI धर्मेंद्र राजपूत उन्हें और उनके पिता को एक हत्या के केस (क्र. 504/2025) में झूठा फंसाने की धमकी दे रहा था. 

संतोष के पिता की जमानत होने के बाद भी SI धर्मेंद्र उसके पिता को बुला कर हत्या का झूठा इल्जाम लगाने की धमकी दे रहा था और इसके लिए उसने 1,50,000/- रुपये की मांग की थी, जिसके बाद संतोष ने यह बात लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय को बताई। लोकायुक्त ने जब इसकी जांच की तो मामला सही निकला जिसके बाद लोकायुक्त ने 15 सितंबर को एक ट्रैप बिछाया और SI धर्मेंद्र राजपूत को रंगे हाथों पकड़ा.

ये भी पढ़ें:- शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

आरोपी SI के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही हैं. ट्रैप टीम में कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक मो. रहीम खान, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक  मनीष माथुर, आरक्षक चेतन सिंह परिहार, आरक्षक कृष्ण अहिरवार, चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल थे.