शेयर मार्केट की हालत ठीक नहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट

इंडियन शेयर मार्केट में 28 अक्टूबर यानि मंगलवार को सेंसेक्स में 230 अंक की गिरावट आई. वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 सूचकांक भी 14.25 अंक की बढ़त के साथ 25,980.30 के स्तर पर खुला और उसके बाद लुढ़ककर 25900 के करीब चला गया.

शेयर मार्केट की हालत ठीक नहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट
google

इंडियन शेयर मार्केट में 28 अक्टूबर यानि मंगलवार को सेंसेक्स में 230 अंक की गिरावट आई. वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 सूचकांक भी 14.25 अंक की बढ़त के साथ 25,980.30 के स्तर पर खुला और उसके बाद लुढ़ककर 25900 के करीब चला गया.

आज जिन शेयरों में मजबूती रही उनमें एसबीआई, भारती एयरटेल, टाइटन और एलएंडटी शामिल हैं. वहीं, इंडिगो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और ओएनजीसी जैसे दिग्गज स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट है. NSE का PSU बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा है. इसके अलावा, मीडिया, मेटल, फार्मा और ऑटो में भी तेजी है. वहीं, IT, रियल्टी और FMCG में बिकवाली के चलते गिरावट है.