"अगर जले हुए हवाई अड्डे उनकी जीत हैं, तो पाकिस्तान इसका जश्न मनाए",UN में पाकिस्तान की बोलती बंद
संयुक्त राष्ट्र की सभा में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया. पाकिस्तान ने कश्मीर, पानी और परमाणु धमकी का मुद्दा उठाया, जिसे भारत ने तथ्यों के साथ पूरी तरह खारिज कर दिया.
26 सितम्बर शुक्रवार को UN की सभा में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। पाकिस्तान ने कहा कि हमने पिछले साल ही कहा था कि किसी भी बाहरी हमले को झेला नहीं जाएगा। भारत ने हम पर बेवजह हमला किया था, जिसका बदला हमने लिया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को अपना दुश्मन बताते हुए कहा कि संघर्ष में हमारी जीत हुई थी और हमने भारत के 7 विमान गिराए थे। इन सब का जवाब देते हुए भारत की राजनयिक पेटल गहलोत ने कहा कि - अगर जले हुए हवाई अड्डे उनकी जीत हैं, तो पाकिस्तान इसका जश्न मनाए।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति
UN में भारत की राजनयिक पेटल गहलोत ने शहबाज की बातों को झूठा साबित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फालतू के नाटक किए हैं। वो खुद आतंकवाद को सपोर्ट करते हैं। हमने पहले ही कहा है कि हम न आतंकवादियों को छोड़ेंगे और न ही उन्हें पनाह देने वालों को। आतंकवाद को बढ़ाना उनकी विदेश नीति का हिस्सा है।
Perfect reply to Shehbaz Sharif’s speech by India at the UN ???? pic.twitter.com/1kbjvCk3or
— desi mojito (@desimojito) September 27, 2025
9 मई तक पाकिस्तान भारत को धमकी दे रहा था, जिसके बाद 10 मई को भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया और जिसके बाद पाकिस्तान ने खुद हमसे युद्ध रोकने की गुहार लगाई। हमारा ये ऑपरेशन अभी भी खत्म नहीं हुआ है। मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि आतंकवादी और आतंकवाद को पनाह देने वाले दोनों ही जिम्मेदार हैं, दोनों में अंतर नहीं किया जाएगा। परमाणु धमकियों से न तो भारत डरता है और न ही झुकेगा। भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रहा है।
Hindutva is bad for the world - Pakistani PM from UN
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 26, 2025
Guess who else say the same thing?
Answer : Congress ecosystem...
They have the same ideology ; Hindu hatred.... And cover-up it under Islamophobia rant....pic.twitter.com/hWaOgwDRO4
पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को छिपाया
पेटल गहलोत ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रेजिस्टेंस फ्रंट को बचाया, जो कि जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम अटैक का जिम्मेदार था। ये वहीं पाकिस्तान है जिसने कई दशकों तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी।
#BREAKING: Indian Diplomat Petal Gehlot at @UN slams Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif at the #UNGA80 for his absurd theatrics against India. Exposes Pak for sheltering terrorists including Osama Bin Laden. Dares Pak PM to act against terror. And refers to Pahalgam terror… pic.twitter.com/w2s8T1cYT0
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 27, 2025
भारत का हिंदुत्व दुनिया के लिए खतरा है
UN में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हमने पहलगाम में हुए हमले की निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की अपील की थी, लेकिन भारत ने हमारे प्रस्ताव को ठुकरा दिया और हमले का फायदा उठाया। हमने पहले ही कहा था कि हम बाहरी हमले को नहीं सहेंगे। लेकिन भारत ने मई में हम पर बिना उकसावे के हमला किया। भारत का कट्टरपंथी हिंदुत्व पूरी दुनिया के लिए एक खतरा है।
“Pakistan believes in dialogue & diplomacy, not conflict. But when forced, we defend our sovereignty with resolve.” ~ PM Shehbaz Sharif at 80th UNGA ????????#PMShehbazAtUNGA #UNGA80 pic.twitter.com/mbYBez261f
— Fahad Mannan Sheikh ???????? (@fahadsheikh85) September 26, 2025
भारत ने सिंधु जल संधि का उल्लंघन किया, जो कि अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। पाकिस्तान 24 करोड़ लोगों के पानी के अधिकार की रक्षा करेगा और संधि का उल्लंघन युद्ध की तरह ही माना जाएगा।
“If destroyed runways & burnt-out hangars look like victory, Pakistan is welcome to enjoy it!”
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) September 27, 2025
India literally tearing apart the Pakistani Prime Minister & his fake propaganda at the #UNGA80.
pic.twitter.com/Fv6qROoBUs

