बाजार में तेजी, लेकिन फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट
8 सितंबर को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक चढ़े। हालांकि फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट देखी गई।
Share market update: 8 सितम्बर को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा और 81,000 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा और 24,830 पर कारोबार कर रहा हैं.
कारोबारी सत्र में दोनों इंडेक्स के शेयर्स में तेजी से गिरावट जारी है. सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर्स में भरी गिरावट हुई जबकि 23 शेयर्स में तेजी आई हैं. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर्स में एशियन पेंट्स, टाइटन और सनफार्मा शामिल हैं.
The BSE Sensex figure for 08 Sep, 2025 03:30 AM is 82,191.18
— Sensex India (@bse_sensex) September 8, 2025
जबकि निफ्टी में भी गिरावट का दौर जारी है. निफ्टी के 50 में से 16 शेयर्स में गिरवाट हुई हैं जबकि 34 शेयर्स तेजी से आगे बढ़ रहे है. लॉस वाले शेयर्स में फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शामिल है.
ये भी पढ़े:- शेयर बाजार 5 सितंबर: सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद

