तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 83,000 के पार

18 सितंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में जोरदार खरीदारी रही.

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 83,000 के पार
GOOGLE

18 सितम्बर को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 320 अंक  (0.39%) बढ़ कर  83,014 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 93 अंक (0.37%) चढ़ कर 25,424 पर बंद हुआ. 

आज इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहें। फार्मा और हेल्थकेयर में भी 1% से ज्यादा की बढ़त देखी गई. 

सेंसेक्स  83,013 +320 
निफ्टी  25,424 +94
BSE मिड कैप  46,909  +167 
BSE स्मॉल कैप 54,533  -4 

ये भी पढ़ें: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 83,000 के पार, आईटी और फार्मा शेयरों में उछाल