भारत आया मेहुल चोकसी तो जेल में मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं? भारत सरकार ने दी सौंपी लिस्ट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के हजारों करोड़ों रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर गृह मंत्रालय ने बेल्जियम सरकार को प्रत्यर्पण अपील में आश्वासन दिया है

भारत आया मेहुल चोकसी तो जेल में मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं? भारत सरकार ने दी सौंपी लिस्ट
google

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के हजारों करोड़ों रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर गृह मंत्रालय ने बेल्जियम सरकार को प्रत्यर्पण अपील में आश्वासन दिया है.  मेहूल चौकसी के साथ भारत में मानवीय व्यवहार किया जाएगा.  गृह मंत्रालय ने अपने लेटर में उस सेल के बारे में भी बताया कि जिसमें चोकसे को रखा जाएगा.

केंद्र ने जानकारी दी है कि चोकसी को मुंबई के आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा. वहां छह लोगों के रहने की क्षमता है. लेटर भेजे जाने तक बैरक की दो कोठरियां खाली थीं. बैरक में सोने के लिए साफ, कॉटन की मोटी चटाई (गद्दा), तकिया, चादर और कंबल शामिल हैं. साथ ही गृह मंत्रालय ने लेटर में ये भी लिखा है कि चोकसी को पीने का साफ पानी और चौबीसों घंटे मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी. डॉक्टरों की सलाह या कोर्ट ऑर्डर के आधार पर मेटल या लकड़ी का बेड उपलब्ध कराया जा सकता है. 

भारत के बिजनेसमैन मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के 13,850 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोप है. भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण की अपील पर, चोकसी को 12 अप्रैल को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था. वह और उसका भतीजा नीरव मोदी, PNB धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हैं. 

केंद्र ने कहा- जेल में नहीं होगी AC की सुविधा

गृह मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि कोठरियों में ग्रिल वाली खिड़कियां, वेंटिलेटर और सीलिंग फैन लगे हैं. मुंबई का मौसम आमतौर पर साल भर सुहावना रहता है और ज्यादा गर्मी नहीं होती. इसलिए, कोठरियों में AC की सुविधा नहीं है. आमतौर पर इसकी ज़रूरत भी नहीं होती.

गृह मंत्रालय ने ये भी कहा कि 'मुंबई जेल की कोठरियों में रोजाना झाड़ू-पोंछा लगाया जाता है.  साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. नियमित सफाई, पेस्ट कंट्रोल और नगरपालिका की तरफ से पानी सप्लाई किया जाता है. लिविंग एरिया से हटकर एक अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम है. साथ ही कोठरी के भीतर भी नहाने की सुविधाएं हैं.

योग, मेडिटेशन और लाइब्रेरी की जेल में सुविधा मिलेगी

लेटर में कहा गया कि बंदियों को दिन में तीन बार खाना मिलेगा. डॉक्टरों के परामर्श पर विशेष आहार संबंधी जरूरतों की व्यवस्था भी की जाएगी. जेल कैंटीन, फल और बेसिक नाश्ते जैसी सुविधाएं भी हैं। आंगन में एक्सरसाइज की इजाजत है, और इनडोर एंटरटेनमेंट में बोर्ड गेम और बैडमिंटन शामिल हैं। जेल में योग, मेडिटेशन, और लाइब्रेरी की सुविधा भी है.

24 घंटे मेडिकल सुविधाएं दी जाती हैं, जिसमें छह मेडिकल ऑफिसर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैबोरेटरी सपोर्ट रहते हैं। ICU के साथ 20 बिस्तरों वाला एक जेल हॉस्पिटल है, और इमरजेंसी में लगभग तीन किलोमीटर दूर सर जे.जे. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में रेफर किया जा सकता है. बंदी अपने खर्च पर प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी भी ले सकते हैं.

स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी कर रहा था चोकसी

मेहुल चोकसी को लेकर मार्च में खुलासा हुआ था कि वह बेल्जियम में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहुल पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था, जिन्हें बेल्जियम की नागरिकता मिली है. बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने ही भारत को चोकसी की मौजूदगी की जानकारी दी थी.

सूत्रों के मुताबिक, मेहुल चोकसी बेल्जियम से स्विट्जरलैंड भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने चोकसी को गिरफ्तार करते समय दो गिरफ्तारी वारंट का हवाला दिया. ये मुंबई की एक अदालत ने जारी किए थे. ये वारंट 23 मई 2018 और 15 जून 2021 के थे.