खरीदारी से पहले ‘धर्म पूछें और पढ़वाएं हनुमान चालीसा…’, मंत्री राणे की हिंदुओं को सलाह
पहलगाम हमले के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को हिंदुओं को सलाह देते हुए कहा कि- हिंदुओं को किसी भी दुकानदार से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। यदि वह झूठ बोल रहा है और दुकानदार को अगर हनुमान चालीसा नहीं आती है तो उससे सामान नहीं खरीदना चाहिए।

Pahalgam Terror Attack. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को हिंदुओं को एक नई सलाह देते हुए कहा कि- हिंदुओं को किसी भी दुकानदार से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। यदि वह झूठ बोल रहा है और दुकानदार को अगर हनुमान चालीसा नहीं आती है तो उससे सामान नहीं खरीदना चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दपोली शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए मंत्री राणे ने कहा, 'आतंकवादियों ने हमें मारने से पहले हमारा धर्म पूछा। इसलिए हिंदुओं को भी कुछ भी खरीदने से पहले धर्म पूछना चाहिए।
VIDEO | Addressing the Hindu Dharma Sabha rally in Ratnagiri, Maharashtra Minister Nitesh Rane (@NiteshNRane) says, "They asked our religion before killing us. They asked Hindus to recite Kalimas. Hindus should also come together. Now, you go ask the religion of the shopkeepers… pic.twitter.com/22flgPhARk
— Press Trust of India (@PTI_News) April 25, 2025
महाराष्ट्र के मंत्री राणे ने पहलगाम हमले के बाद टिप्पणी दी है। पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर गोलियां मारीं थीं। अगर वे आपका धर्म पूछ रहे हैं और आपको मार रहे हैं, तो आपको भी खरीदारी या कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। हिंदू संगठनों को ऐसी मांग उठानी चाहिए।' राणे ने यह भी कहा कि अगर वे धर्म के बारे में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं तो हमें उनसे चीजें क्यों खरीदनी चाहिए और उन्हें अमीर क्यों बनाना चाहिए? आप लोगों को यह संकल्प लेना होगा।