24 अक्टूबर को PM MODI की बिहार में रैलियां, चुनाव प्रचार की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे. बिहार चुनाव को लेकर समस्तीपुर में पीएम मोदी का पहला संबोधन होगा.

24 अक्टूबर को PM MODI की बिहार में रैलियां, चुनाव प्रचार की करेंगे शुरुआत
google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे. बिहार चुनाव को लेकर समस्तीपुर में पीएम मोदी का पहला संबोधन होगा.

24 अक्टूबर को बिहार के दो जिलों में बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें पीएम मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

10 रैलियां करेंगे पीएम

भाजपा रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी का दूसरा चुनाव प्रचार अभियान 29 अक्टूबर को प्रस्तावित है. बिहार बीजेपी के नेताओं ने पीएम मोदी की 10 चुनावी रैलियों का प्रस्ताव रखा है.

बिहार की चुनावी विवरण

बिहार में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. 6 नवंबर 2025 को 121 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. 11 नवंबर 2025 को 122 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान है. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी 23 अक्टूबर तक है. मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी.

बिहार में कुल मतदाता 7143 करोड़ हैं, जिसमें 14 लाख युवा (18-19 वर्ष) और 712 लाख विकलांग मतदाता शामिल हैं. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें से बहुमत के लिए 122 सीटें आवश्यक हैं.