उज्जैन में दुर्गा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 12 बच्चे पानी में डूब, 2 की मौत एक लापता
उज्जैन में दुर्गा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में गिर गई, जिसमें 12 बच्चे डूबे.

उज्जैन में मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रेलिंग तोड़कर चंबल नदी में गिर गई. हादसे में 12 बच्चे पानी में डूब गए. हालांकि इनमे से 11 बच्चों को बचा लिया गया हैं. लेकिन एक बच्चा अब भी लापता है. परिजन बच्चे की तलाश में जुटे हैं.
4 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसमें से 2 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक 12 साल के बच्चे ने ट्रैक्टर में चाभी लगा दी थी जिससे एक पर एक गाड़ी चल पड़ी और सीधे रेलिंग तोड़ कर नदी में जा गिरी. हादसे के वक्त स्थानीय लोग तुरंत बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. जैसे तैसे 11 बच्चों को बाहार निकाला गया.
मृतकों में पृथ्वी राज (उम्र 16) और वंश (उम्र 8) शामिल हैं जबकी अमीश (उम्र 10) और अंश (उम्र 6) को इंदौर अस्पताल में रेफेर किया गया है.
लापता बच्चे शुभम चौहान को ढूढ़ने के लिए स्थानीय लोग और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है. इधर बच्चों के परिजन परेशान है. घटना के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री और प्रशासन से 10-10 लाख रुपए की मुआवजे की मांग की है.