'सैयारा' के बाद फिर धमाका! अहान पांडे की अगली फिल्म अली अब्बास जफर के साथ फाइनल!
अहान पांडे ने फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया। अब उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वो मशहूर निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म एक एक्शन-रोमांटिक जॉनर की होगी, जिसे यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे।
बॉलीवुड में सैयारा से डेब्यू करने वाले अहान पांडे की किस्मत फिल्म की सफलता के साथ ही चमक गई है। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा नजर आई थीं, और दोनों की परफॉर्मेंस देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह उनकी पहली फिल्म थी। सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
अब फैंस को जिस बात का बेसब्री से इंतजार था, वह आखिरकार हो गया है – अहान पांडे ने अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में आएंगे नजर
इस बार अहान पांडे बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ काम करने जा रहे हैं। अली इससे पहले सुल्तान, टाइगर जिंदा है, और गुंडे जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी अगली फिल्म में अहान लीड रोल में होंगे, और ये एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म होने वाली है।
After the huge success of #Saiyaara, #AhaanPanday is gearing up for his second film. He is reuniting with Yash Raj Films for an action-romance, which will be directed by #AliAbbasZafar. This project marks Ali’s comeback to YRF, having previously directed Mere Brother Ki Dulhan,… pic.twitter.com/QjrXzZluWS
— Filmfare (@filmfare) September 29, 2025
आदित्य चोपड़ा होंगे प्रोड्यूसर
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। अली और आदित्य की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और म्यूजिक पर काम शुरू हो गया है। इसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होगी।

सैयारा की सक्सेस के बाद बढ़ी डिमांड
सैयारा की सफलता ने अहान पांडे को सीधे बॉलीवुड के टॉप यंग स्टार्स की लिस्ट में ला खड़ा किया है। उनकी और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी अगली फिल्म दर्शकों पर कितना असर डालती है।
Saba Rasool 
