संभागीय समीक्षा बैठक में फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, अफसरों पर लगे गंभीर आरोप

रीवा के मोहन सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और अपर मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी और सड़क जैसे बुनियादी मुद्दों पर अफसरों को घेरा।

संभागीय समीक्षा बैठक में फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, अफसरों पर लगे गंभीर आरोप

रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला व अपर मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी की मौजूदगी में आयेजित की गई। समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर अधिकारियों पर आरोप प्रत्यारोप लगाए।

जिसमे बिजली सड़क और पानी के मुद्दे पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।  बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई ऐसे गंभीर आरोप लगाए, जो पूरी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करने वाले हैं। सबसे अधिक नाराजगी बिजली समस्या पर जताई गई।

वही RDMS सहित अन्य योजनाओं के तहत कराए जाने वाली पर सवाल उठाया। सांसद व विधायकों ने कहा कि विधायकों को पता ही नहीं चलता और यहां ठेकेदार अधिकारी गांव वालों से पैसे लेकर उनके मन के मुताबिक ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं।

मऊगंज से देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने कुछ उदाहरण भी दिए और कहा कि एक गांव में एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए तीन ट्रांसफार्मर लगवा दिए गर, जिसमें दो को हटाने का निर्देश दिया है। इसी तरह जल जीवन मिशन को लेकर भी कई विधायकों ने नाराजगी जाहिर की।

बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इस बैठक से संभाग के सभी जिलों में बड़े विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिली है। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन के निर्माण तथा सिंचाई परियोजनाओं में गति आई है। अपर मुख्य सचिव बैठक में उठाए गए राज्य स्तर के मुद्दों पर विभागीय समन्वय बनाकर परियोजनाओं के क्रियान्वयन की कठिनाईयों को दूर कराएं।

संभागीय कमिश्नर जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ हर माह बैठक करके भू अर्जन तथा अन्य बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। ऊर्जा विभाग के अधिकारी फीडर सेपरेशन तथा अन्य कार्यों की कार्ययोजना और कार्यों की सूची विधायकों को उपलब्ध कराएं।

सीधी तथा सिंगरौली जिले में पीपीपी मोड पर स्व वित्त पोषित गौशालाओं के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें। विकास कार्यों की बाधाओं को अधिकारी समन्वय से दूर करें। वन भूमि में निर्माण कार्यों की स्वीकृति तथा अन्य मुद्दों पर लगातार प्रयास करें।

नईगढ़ी माइक्रो तथा त्योंथर फ्लो सिंचाई परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा कराएं।  बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन की जानकारी दी। बैठक में पुनर्घनत्वीकरण योजना, रिक्त पदों की पूर्ति, सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना से जुड़े मुद्दे उठाए गए।

बैठक में नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, महापौर रीवा अजय मिश्र बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष रीवा श्रीमती नीता कोल, सतना रामखेलावन कोल, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संभागीय अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विभागीय समन्वय से संभाग के विकास कार्यों को गति दी जाएगी : अपर मुख्य सचिव

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने कहा कि बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, पीएचई, वन विभाग तथा सड़कों में सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर तत्परता से कार्यवाही करें।

विभागीय समन्वय से संभाग के विकास कार्यों को गति दी जाएगी। संभागीय समीक्षा बैठकें नियमित रूप से आयोजित होंगी। नए जिलों में संसाधनों की कमी को दूर करने तथा पुलिस और राजस्व विभाग में पदों की पूर्ति के भी प्रयास किए जाएंगे। 

जनप्रतिनिधियों ने रखे स्थानीय मुद्दे

राज्यमंत्री ग्रामीण विकास राधा सिंह ने कहा कि बगदरा में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरू कराने, बिजली की आपूर्ति में सुधार, वही चितरंगी में 132 केव्ही सब स्टेशन की स्थापना का सुझाव दिया। 

बिजली चोरी पर हो सख़्त कार्रवाई, छात्रावासों की दशा सुधारी जाए : जनार्दन मिश्रा

रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए RDSS योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई, छात्रावासों की व्यवस्था में सुधार, समूह नलजल योजना के निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा कराने तथा सोहागी घाट में सड़क सुधार का सुझाव दिया। 

सतना को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में शामिल किया जाए :  गणेश सिंह 

सांसद सतना गणेश सिंह ने भोपाल-सिंगरौली इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में सतना को शामिल करने मांग रखी, टाइगर प्रोजेक्ट, मैहर के नवरात्रि मेले और चित्रकूट में दीपावली मेले के आयोजन के लिए बजट आवंटन सहित खाद की आपूर्ति, टोंस बराज की जमीन किसानों को वापस करने तथा बरगी बांध परियोजना के संबंध में सुझाव दिए। 

सिंगरौली से सरई होकर कटनी तक फोरलेन सड़क निर्माण की आवश्यकता : राजेश मिश्रा

सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा ने  रेल परियोजना के लिए सीधी से सिंगरौली के बीच भू अर्जन तेजी से पूरा करने, सोन घड़ियाल अभ्यारण्य तथा बगदरा अभ्यारण्य को डिनोटिफाई करने, सीधी में ट्रांसफार्मर डिपो बनाने और सिंगरौली से सरई होकर कटनी तक फोरलेन सड़क निर्माण की मांग रखी। 

उप स्वास्थ्य केन्द्रों को उपयुक्त स्थल में बनाए : गिरीश गौतम

विधायक देवतालाब गिरीश गौतम ने गिरदावरी में सुधार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती, नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों को उपयुक्त स्थल में बनाने का सुझाव दिया।

डभौरा से सिरमौर तक सड़क में सुधार की आवश्यकता :दिव्यराज सिंह

विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह ने डभौरा से सिरमौर तक सड़क में सुधार एवं त्योंथर फ्लो सिंचाई परियोजना की गुणवत्ता की जाँच का मुद्दा उठाया।

मोहनिया से पिपरोहा मार्ग के निर्माण में गुणवत्ता सुधार की आवश्यकता : रीति पाठक

विधायक सीधी रीति पाठक ने हर जिले में गौ अभ्यारण्य के निर्माण तथा मोहनिया से पिपरोहा मार्ग के निर्माण में गुणवत्ता सुधार के सुझाव दिए।

लालगांव चौकी के थाने में उन्नयन की मांग: नरेन्द्र प्रजापति

विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने लालगांव चौकी के थाने में उन्नयन तथा मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने का सुझाव दिया।

फीडर सेपरेशन योजना से गलत स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं : सिद्धार्थ तिवारी राज

विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी राज ने फीडर सेपरेशन योजना से गलत स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने, त्योंथर में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना तथा क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दे उठाए।


फीडर सेपरेशन योजना की निष्पक्ष जांच जरूरी : प्रदीप पटेल

विधायक मऊगंज  प्रदीप पटेल ने पुलिस बल में वृद्धि, RDSS योजना से फीडर सेपरेशन की जाँच, बिजली बिलों में सुधार, नलजल योजना, बिजली की आपूर्ति में सुधार तथा अदवा में सोलर प्लांट लगाने का सुझाव दिया। 

बैठक में विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक ने देवसर में औद्योगिक केन्द्र की स्थापना, गोंड़ सिंचाई परियोजना, बिजली व्यवस्था में सुधार तथा विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी ने मॉडल नर्सरी के निर्माण तथा अधोसंरचना विकास के लिए वन भूमि उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।

विधायक चित्रकूट  सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने दौरी सागर बांध के लिए भू अर्जन, 6 नए बांधों का मंजूरी, बगदरा में गौ अभ्यारण्य की स्थापना, टोंस बराज से सिंचाई के लिए पानी देने तथा सतना से रीवा फोरलेन सड़क का अधूरा कार्य पूरा कराने एवं गुणवत्ता में सुधार का सुझाव दिया।