दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच अनबन? सोशल मीडिया पर दिखी दूरी

दीपिका पादुकोण और फराह खान, जिन्होंने ओम शांति ओम जैसी हिट फिल्म में साथ काम किया था, अब सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं। फराह ने दीपिका की 8 घंटे की शूटिंग डिमांड पर व्लॉग में तंज कसा था, जिससे उनके रिश्तों में खटास की अटकलें लग रही हैं

दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच अनबन? सोशल मीडिया पर दिखी दूरी

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कदम फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से रखा था, और ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गई थी। लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि दीपिका और फराह के बीच अब रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे।

इंस्टाग्राम पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि फराह खान ने दीपिका के पति रणवीर सिंह को भी अनफॉलो कर दिया है, हालांकि रणवीर अब भी फराह को फॉलो कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि शायद दोनों के बीच कुछ खटास आ गई है।

फराह खान का तंज

फराह खान ने हाल ही में अपने एक यूट्यूब व्लॉग में दीपिका को लेकर इनडायरेक्टली कमेंट किया था। फराह खान अपने व्लॉग के लिए रोहित सराफ के घर गयी हुई थी तब उनके कुक दिलीप ने पूछा कि दीपिका उनके शो में कब आएंगी, तो फराह ने मजाक में जवाब दिया, "जिस दिन तू गांव जाएगा न, उस दिन आएंगी।"  (वीडियो क्लिप- 14:36 -- 14:51) 

इसके बाद उन्होंने कहा, "दीपिका अब सिर्फ 8 घंटे की शूटिंग करती हैं, उनके पास टाइम नहीं है।"

फिल्मों से भी हुईं बाहर

इतना ही नहीं, दीपिका पादुकोण को हाल ही में दो बड़ी फिल्मों – कल्कि 2898 ए.डी. और स्पिरिट – से बाहर कर दिया गया। पहले स्पिरिट में उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया, और फिर कल्कि के मेकर्स ने भी घोषणा की कि अब दीपिका फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- दीपिका KALKI 2898 ई’ के सीक्वल से बाहर, सामने आई असली वजह