सलमान खान जैसे लोग बिना टैलेंट के ऐसे ही आगे बढ़ते हैं :अभिनव कश्यप

अभिनव कश्यप ने सलमान पर भाई अनुराग कश्यप की फिल्म "निशांची" की चापलूसी कर दिखावा करने का आरोप लगाया.

सलमान खान जैसे लोग बिना टैलेंट के ऐसे ही आगे बढ़ते हैं :अभिनव कश्यप
GOOGLE

अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) दबंग और बेशरम फिल्मों के डायरेक्टर. इन दिनों बॉलीवुड स्टार सलमान खान के खिलाफ बयान बाजी करते नजर आ रहे है. कभी सलमान खान को गुंडा कहना तो कभी उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाने के बाद, इस बार उन्होंने सलमान को कहा की वह हमारे जूते चाटेंगे.

हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म "निशांची" रिलीज हुई जिसे लेकर सलमान ने भी एक्साइटमेंट जाहिर की. अनुराग कश्यप, अभिनव कश्यप के भाई है. इस रिएक्शन पर मीडिया को एक इंटरव्यू देने के दौरान अभिनव ने सलमान खान के रिएक्शन को कवर-अप बताया और कहा की वो लोगों को दिखा रहें है की वो हमारा सपोर्ट करते हैं. 

उन्होंने आगे कहा की, "यह सलमान खान की किस्मत में लिखा है कि 'वह हमारे जूते चाटेंगे' बस आप बैठकर इंतजार करिए." 

उन्होंने ये भी कहा की-

"सलामन ऐसा इसलिए कर रहे है क्योंकी मैंने उनके खिलाफ बयान दिया था. सलमान को ऐसा लगता है की अगर वो मेरे भाई की तारीफ करेंगे तो अनुराग मुझे चुप करा पाएगा. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. वो मेरे भाई के फिल्म की चापलूसी कर रहे है और इसी तरह बिना टैलेंट वाले लोग जिंदगी में आगे बढ़ते हैं."

दोनों के बीच का ये विवाद "तेरे नाम" फिल्म से जुड़ा है.