सागर में सिटी गैस योजना और अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर में सिंगल विंडो पोर्टल और मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम के तहत घर-घर स्वच्छ ईंधन पहुंचाने और राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ाने का काम करेंगे।

सागर में सिटी गैस योजना और अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 सितम्बर को सागर के जैसीनगर में सिंगल विंडो पोर्टल और मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह डिस्ट्रीब्यूशन "सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन योजना" के तहत राज्य के जिलों में पाइपलाइन बिछाकर उपभोक्ताओं को पाईप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही वाहनों के लिए CNG स्टेशन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 

राज्य सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति-2025 लागू कर दी है, जिससे घर-घर स्वच्छ और सस्ता ईंधन पहुंचे। इस नीति का लक्ष्य निवेशकों को आकर्षित कर मध्यप्रदेश को ग्रीन एनर्जी हब बनाना है।

"अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम" के तहत सार्वजनिक उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा। उपभोक्ताओं को राशन की उपलब्धता की जानकारी SMS के थ्रू दी जाएगी और "आपका राशन-आपका अधिकार" अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।