एशिया कप हीरो अभिषेक शर्मा का X अकाउंट सस्पेंड, पाक फैंस ने करवाई रिपोर्ट
अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी से नाराज पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर उनका X अकाउंट रिपोर्ट कर सस्पेंड करवा दिया.
एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मैच चर्चा का विषय रहा. भारत ने सातवीं बार पाकिस्तान को हराया. इसी बीच भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पकिस्तान के गेंदबाजों को ऐसी धूल चटाई की पाकिस्तानी फैंस अब अभिषेक के खिलाफ हो गए हैं.
दरअसल पाकिस्तानीयों का अभिषेक के खिलाफ ऐसा गुस्सा फूटा की उन्होंने अभिषेक के X प्रोफाइल को रिपोर्ट मारना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से अभिषेक का प्रोफाइल सोशल मीडिया से ससपेंड कर दिया गया है. X पर उनका प्रोफाइल चेक करने पर अब ससपेंड दिखा रहा हैं.

कौन है अभिषेक शर्मा?
एशिया कप में 37 गेंद पर 75 रन की पारी खेलने वाले अभिषेक पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. अपने बल्लेबाजी से उन्होंने एशिया कप टी20 में रिकॉर्ड बना दिया हैं. अभिषेक एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
A hundred to remember! ????
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
Punjab opener Abhishek Sharma brings up a fine century in #QF1 of the #VijayHazareTrophy ????
Follow the match ▶️ https://t.co/pB7qQpP9Kt#PUNvKAR | @mastercardindia pic.twitter.com/MGUhIoqnhO

