MP News: इंदौर में 27 अप्रैल को होगा टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव, 4 पॉलिसी की जारी होगी गाइडलाइन
मध्य प्रदेश सरकार 27 अप्रैल को इंदौर में "टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025" का आयोजन कर रही है, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभिन्न तकनीकी परियोजनाओं की शुरुआत और घोषणाएं करेंगे। इसमें आईटी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, एवीजीसी-एक्सआर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स के लिए नई नीतियों के दिशानिर्देश जारी होंगे। इस पहल का उद्देश्य निवेश बढ़ाना और प्रदेश को टेक्नोलॉजी हब बनाना है।

INDORE. मध्य प्रदेश का आईटी और विज्ञान विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में "टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025" का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के तहत की गई निवेश घोषणाओं को धरातल पर लाना और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आगे बढ़ने की रणनीति तय करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।
इस अवसर पर आईआईटी इंदौर में दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन की नींव रखी जाएगी और बीईएल में एआई पर आधारित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन होगा। साथ ही नई प्रयोगशालाओं, कौशल विकास केंद्रों और एमओयू पर हस्ताक्षर भी होंगे।
कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC), सेमीकंडक्टर, ड्रोन और एवीजीसी-एक्सआर जैसे क्षेत्रों के लिए नीति दिशानिर्देश भी जारी किए जाएंगे। इन नीतियों के तहत निवेश को आकर्षित करने के लिए सब्सिडी, पूंजी निवेश सहायता, प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचा सहायता और नियामक समर्थन जैसे प्रावधान होंगे।
इन पहलों के माध्यम से मध्य प्रदेश को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का हब बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया जा रहा है, जो राज्य को भविष्य की डिजिटल अर्थव्यवस्था में अग्रणी बना सकता है।