MP NEWS : इंदौर में पानी के टैंकर को लेकर हुआ विवाद,नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की हुई गिरफ्तारी
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लवकुश विहार सब्जी मंडी के पास शनिवार देर रात पानी के टैंकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच घमासान विवाद हो गया।

इंदौर. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पानी के टैंकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोट आई है। बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक के बयान के बाद हीरानगर थाना में शिकायत दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चिंटू चौकसे और सुभाष को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार अरोपियों की तलाश जारी है।
पानी के टैंकर को लेकर हुआ विवाद
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लवकुश विहार सब्जी मंडी के पास शनिवार देर रात पानी के टैंकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच घमासान विवाद हो गया। दरअसल,कपिल पाठक ने सड़क के बीच में ही टैंकर खड़ा कर दिया था, जिसे हटाने को लेकर विवाद बढ़ गया इस दौरान दोनों के समर्थक मौके पर पहुंच गए और जमकर मारपीट हुई, जिसमें कपिल पाठक और चौकसे के भतीजे रोहन चौकसे को गम्भीर चोटें आई।
बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक के बयान के बाद हीरानगर थाना में शिकायत दर्ज की गई। इस मामले में इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित कुछ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। हीरानगर पुलिस ने सुबह नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी
इंदौर एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया की बीति देर कपिल पाठक और चिंटू चौकसे के बच्चों के बीच में विवाद हुआ था। विवाद में दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। कपिल पाठक की तरफ से देर रात को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें प्राण-घातक हमले की बात सामने आई है। रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है। मूल आरोपी चिंटू चौकसे और सुभाष को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपी फरार चल रहे है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।