नर्मदापुरम में अतिक्रमण हटाने का विरोध, नपाध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ नारे लगाए
नर्मदापुरम में अतिक्रमण हटाने का विरोध किया जा रहा है. जय स्तंभ चौक बाजार क्षेत्र में नाली पर हुए पक्के निर्माण को हटाने के दौरान हंगामा हुआ.

नर्मदापुरम शहर के जय स्तंभ चौक बाजार क्षेत्र में नाली पर हुए पक्के निर्माण को हटाने के दौरान हंगामा हुआ। कुछ व्यापारियों ने नाली में जमा गंदा पानी सड़क पर एकत्र होने और नाली के कुछ हिस्से से ही पक्के अतिक्रमण हटाने का विरोध हुआ।
सुबह 10 बजे नगरपालिका का अमला जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर पहुंचा और नाली पर बने पक्के निर्माण तोड़ने पहुंचा था। इस बीच कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध करने लगे। व्यापारियों ने नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की।