CM मोहन यादव ने 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

CM मोहन यादव ने लाड़ली बहना की 28वीं किस्त जारी की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1541 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

CM मोहन यादव ने 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

CM डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ से लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी की। प्रदेश की 1.26 करोड़ हितग्राही महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। कुल 1541 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई झाबुआ के पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने योजना की राशि जारी की। सीएम के अलावा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, मंत्री नागर सिंह चौहान और सांसद अनिता नागर सिंह चौहान मौजूद रहीं।

CM ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए, डूब मरना चाहिए। कांग्रेस के पेट में मरोड़ उठ रही है बेशर्मी से कह रहें हैं कि लाडली बहना योजना के पैसे से बहनें दारू पी जाती हैं। बहनों आप अपने हिसाब से इन्हें सबक सिखाना घर आएं तो घुसने मत देना, मोहल्ले में आएं तो भगा देना।

आगे कहा कि बहनों को अपमानित करते हैं, लज्जित करते हैं, शर्म नहीं आती है। ये इतने बेशर्म हो गए हैं कि इनकी मर्जी में आए जो बोलें कोई सुनने वाला नहीं है। पूरा प्रदेश माफ नहीं करेगा पक्की बात है इस राज्य के लोग बहनों का अपमान कभी बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। कांग्रेस ने कभी फूटी कौड़ी नहीं दी कभी बहनों की चिंता नहीं की।

बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें रहीं मौजूद

कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

लाड़ली बहनों पर बरसाए फूल

पुस्तक का  विमोचन

पेंशनर्स के खातों में 320 करोड़ की राशि जारी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी की।  इसके साथ ही उज्ज्वला योजना की 31 लाख से अधिक बहनों के खातों में गैस रिफिल के लिए 450 रुपए भी ट्रांसफर किए।