Road Accident News : रीवा में तीन बसों की भीषण टक्कर, 7 यात्री घायल, एंबुलेंस की जगह 100 डायल से पहुंचे अस्पताल
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में बंसल फोर्ड के सामने शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे 7 यात्री घायल हो गए। इनमें एक महिला यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।

rewa road accident. जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत बंसल फोर्ड के पास तीन बसों की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस समय पर न पहुंचने पर पुलिस ने 100 डायल वाहन से घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की वजह तेज रफ्तार और नशे में धुत ड्राइवर बताई जा रही है।
अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में बंसल फोर्ड के सामने शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे 7 यात्री घायल हो गए। इनमें एक महिला यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, सतना की ओर से आ रही साईं ट्रैवल्स और तिवारी ट्रैवल्स की बसें सड़क किनारे सवारी उतारने के लिए रुकी थीं। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पुष्पराज ट्रैवल्स कदैला बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और खड़ी दोनों बसों में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बसें आपस में भिड़ गईं और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घंटों तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बसों में फंसे घायलों को बाहर निकालने में मदद की। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और यात्रियों ने आरोप लगाया कि पुष्पराज ट्रैवल्स के ड्राइवर और कंडक्टर नशे में थे और बस स्टैंड जल्दी पहुंचने के चक्कर में लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। इसी लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद घायल यात्री करीब एक घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। आखिरकार पुलिस की 100 डायल टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि सभी बसें सतना से रीवा की ओर आ रही थीं। तिवारी ट्रैवल्स सबसे आगे थी, जिसे साईं ट्रैवल्स ने ओवरटेक किया। उसी वक्त पीछे से आ रही पुष्पराज ट्रैवल्स की बस ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों बसें टकरा गईं। इस दुर्घटना में कुल 7 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है।