दो घरों को बनाया निशाना, एक में नाकाम रहे, दूसरे से उड़ाए सोने-चांदी के आभूषण और नकदी
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए दो घरों को निशाना बनाया। एक घर में चोर सफल नहीं हो पाए, जबकि दूसरे घर से वे करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराकर फरार हो गए। घटना का पता तड़के तब चला जब गृहस्वामी भूपेंद्र सिंह की नींद खुली और घर में बिखरा सामान देखा। चोरों ने घर की पिछली दीवार में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया।

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हरिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने गांव के दो मकानों को निशाना बनाया।
एक घर में तो उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे घर से लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा कर फरार हो गए। घटना की जानकारी तड़के उस समय सामने आई जब गृहस्वामी की नींद खुली और घर के अंदर सामान अस्त-व्यस्त मिला। तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। ग्राम खम्हरिया निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि घटना रात के सन्नाटे में उस समय घटी जब उनके परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। चोरों ने घर की पिछली दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किया और अलमारी में रखे जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
भूपेंद्र सिंह के अनुसार चोरी गए सामान का अनुमानित मूल्य चार लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद चोर पड़ोस में रहने वाले प्रदीप सिंह के घर भी दाखिल होने की कोशिश में लगे थे, लेकिन घर के भीतर हलचल होते ही वे मौके से भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन से चार संदिग्ध लोगों को रात के अंधेरे में भागते हुए देखा गया है, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की भी बात कही जा रही है, जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।