रीवा: बैंक कर्मी से मारपीट और डिजिटल लूट, आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत

रीवा में एक्सिस बैंक के उप प्रबंधक हर्ष मूरजानी को एक क्रेडिट कार्ड बकायादार ने रास्ते में रोक कर मोबाइल और वाहन की चाबी छीनी, फिर गाली-गलौज और हाथापाई की। डर और दबाव में पीड़ित से गूगल पे की डिटेल्स लेकर 8,800 रुपये की जबरन वसूली की गई।

रीवा: बैंक कर्मी से मारपीट और डिजिटल लूट, आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत

एक्सिस बैंक रीवा में उप प्रबंधक पद पर कार्यरत हर्ष मूरजानी ने बिछिया थाना पुलिस को गंभीर आपराधिक शिकायत सौंपी है। शिकायत के अनुसार, 9 अक्टूबर 2025 को हर्ष मूरजानी कर्ज वसूली के सिलसिले में ग्राम भटलो, जिला रीवा निवासी एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड बकायादार विनय प्रधान के घर पहुंचे थे. 

हर्ष मूरजानी का कहना है कि विनय प्रधान बैंक का डिफॉल्टर है और क्रेडिट कार्ड पर करीब 98 हजार रुपये की राशि बकाया है। बैंक की ओर से हर्ष को ग्राहक से बातचीत कर भुगतान करवाने के निर्देश दिए गए थे. जब वह विनय प्रधान के घर पहुंचे तो वह घर पर नहीं मिला। वापसी के दौरान रास्ते में विनय प्रधान कुछ अन्य लोगों के साथ आया और हर्ष को जबरन रोक लिया।

मारपीट और मोबाइल छीना

शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने पहले हर्ष का मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके बाद उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की गई।

जब उन्होंने विनय को भुगतान की जिम्मेदारी की याद दिलाई तो वह नाराज हो गया और हमला कर दिया। इसके बाद उन्हें जबरन रोका गया और डराकर उनसे गूगल पे की डिटेल्स और पिन मांगा गया।

8,800 रुपये की जबरन वसूली

हर्ष ने बताया कि जान का डर और मानसिक दबाव झेलते हुए उन्होंने जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी ने गूगल पे से 5,000 रुपये एक्सिस बैंक खाते से और 3,800 रुपये केनरा बैंक खाते से ट्रांसफर करवा लिए। कुल 8,800 रुपये की  राशि विनय प्रधान ने अपने खाते में ट्रांसफर की।

कानूनी कार्रवाई की मांग

हर्ष मूरजानी ने बिछिया थाना में शिकायत देकर विनय प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 115(2), 126(2), 308, 316 और 318 के तहत मामला दर्ज करने की अपील की है।