अम्बेडकर जयंती पर रीवा सेंट्रल जेल से 3 कैदी हुए रिहा, चेहरे पर खुशी
डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर रीवा सेंट्रल जेल से 3 कैदियों को रिहा किया गया। ये सभी आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।

रीवा. मध्य प्रदेश जेल विभाग भोपाल के आदेशानुसार संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर रीवा सेंट्रल जेल से 3 कैदियों को रिहा किया गया। ये सभी आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। सभी कैदियों ने 14 साल की सजा और 6 साल सूखे के मिलाकर 20 साल की सजा पूरी की है।
रीवा सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को आज जेल से रिहा कर दिया गया है। रिहा कैदियों में दो सगे भाई मंगलू बैगा एवं जयलाल पिता भोला बैग निवासी कुठली जिला शहडोल और शंकर उर्फ रोशन कोल पिता प्रेमलाल जिला रीवा हैं।
जेल अधीक्षक रीवा से मिली जानकारी
केंद्रीय जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर अजीवन कारावास की सजा काट रहे तीन पुरुष कैदियों के रिहाई का प्रस्ताव राज्य शासन को भेज गया था जो मंजूर कर लिया गया और आज इन कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इन कैदियों ने 14 साल सजा और 6 साल सूखे के मिलाकर 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं। जेल में रहने के दौरान इनको जो प्रशिक्षण दिया गया उसके अनुसार ये अपने परिवार के साथ खुशहाली के साथ आगे का जीवन निर्वाहन करेंगे।