सनातनी इन्फ्लुएंस संस्था का मंदिर स्वच्छता अभियान जारी, बारिश में भी नहीं थमी सेवा
भोपाल। बारिश हो या धूप — जब बात आस्था और संस्कृति की सेवा की आती है, तो कदम रुकते नहीं। यही मिसाल पेश कर रही है सनातनी इन्फ्लुएंस संस्था, जो पिछले दो वर्षों से भोपाल के प्राचीन मंदिरों में ‘मंदिर स्वच्छता सेवा अभियान’ लगातार चला रही है।
रविवार को बारिश के बावजूद संस्था के सदस्य आदिशक्ति दुर्गा मंदिर (प्राइवेट बिजली क्षेत्र) पहुंचे और मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर “स्वच्छ मंदिर, स्वच्छ भारत” का संदेश दिया।
नगर निगम से दो बार मिला स्वच्छता सम्मान
संस्था की निरंतर सेवा भावना के चलते नगर निगम भोपाल ने इस मंदिर को अब तक दो बार स्वच्छता सम्मान से सम्मानित किया है। संस्था न सिर्फ सफाई अभियान चलाती है, बल्कि सनातन जागरूकता अभियान के ज़रिए लोगों में धर्म, संस्कृति और परंपरा के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ा रही है।
कई क्षेत्रों से जुड़ रहे हैं युवा
इस अभियान में कोलार चौक, सिटी भानपुर और अशोक गार्डन सहित भोपाल के विभिन्न इलाकों से युवा और नागरिक शामिल हुए। संस्था का कहना है कि अगर हमें अपने मंदिरों का संरक्षण करना है, तो समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर अपनी एकता और जिम्मेदारी दिखानी होगी।

‘स्वच्छ मंदिर, स्वच्छ भारत’ का गूंजता संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर संस्था ने “स्वच्छ मंदिर, स्वच्छ भारत” का नारा दिया है, जो अब हर रविवार भोपाल के मंदिरों में गूंजता है। संस्था के सदस्य मानते हैं कि यह सेवा केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
मध्य प्रदेश के अन्य जिलों तक बढ़ेगा अभियान
संस्था की योजना आने वाले समय में इस अभियान को मध्य प्रदेश के अन्य जिलों तक विस्तारित करने की है। संस्था चाहती है कि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें और अपने आस-पास के मंदिरों में स्वच्छता, सेवा और संरक्षण के कार्य करें।

संस्था का उद्देश्य
सनातनी इन्फ्लुएंस संस्था का उद्देश्य युवाओं को धर्म, संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ना है। हर रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों के लोग इसमें हिस्सा लेते हैं और इसे अपने जीवन का एक सकारात्मक हिस्सा बना रहे हैं।

