सतना-रीवा हाईवे पर ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, दो गंभीर घायल
रविवार को सतना-रीवा हाईवे पर बेला के समीप ग्राम रुहिया के पास तेज रफ्तार ट्रक और डंपर के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक रिंकू और खलासी प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हाईवे एम्बुलेंस की मदद से तत्काल संजय गांधी अस्पताल (SGMH) रीवा में भर्ती कराया गया है।

रीवा। सतना रीवा हाईवे में बेला के समीप रविवार को ट्रक और डंपर में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। घटना बेला के समीप हुई है। अचानक हुई घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक और डंपर के बीच सीधी टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक के चालक और खलासी घायल हो गए, जिन्हें हाईवे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा बेला स्थित ग्राम रुहिया के समीप हुआ है।
बताया गया कि दोनों वाहन एक दूसरे की विपरीत दिशा में थे और दोनों की रफ्तार काफी तेज थी ऐसे में चालकों ने नियंत्रण को दिया और वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। अचानक हुए इस हादसे में ट्रक चालक रिंकू और खलासी प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार एसजीएमएच में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।